कारक

 

आइऐ जानते हैं कारक के बारे में

  • कारक किसे कहते हैं?
संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य का सम्बन्ध किसी दूसरे शब्द के साथ जाना जाए, उसे कारक 
( Karak ) कहते हैं। कारक( Karak ) संज्ञा या सर्वनाम शब्दों का वह रूप होता है जिसका सीधा सम्बन्ध क्रिया से ही होता है। किसी कार्य को करने वाला कारक यानि जो भी क्रिया को करने में मुख्य भूमिका निभाता है, वह कारक( Karak ) कहलाता है।
उदाहरण – राम ने रावण को मारा ।
  • कारक की परिभाषा
  • PPT
  • कारक के भेद कर्ता कारक
    • कर्मकारक
    • करण कारक
    • सम्प्रदान कारक
    • अपादान कारक
    • सम्बन्ध कारक
    • अधिकरण कारक
    • सम्बोधन कारक
  • कर्म और सम्प्रदान कारक में अंतर
  • करऔर अपादान कारक में अंतर
  • विभक्तियों का प्रयोग
    • विभक्तियों की प्रयोगिक विशेषताएं
  • विभिन्न भाषाओं में कारकों की संख्या
  • कारक अभ्यास प्रश्न
  • कारक Worksheet

Post a Comment

0 Comments